कफोटा में पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
47 दानी सज्जनों को किया गया सम्मानित
डिजिटल सिरमौर/कफोटा
शिक्षा खंड कफोटा में पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उपमंडल दंडाधिकारी उपमंडल कफोटा नागरिक राजेश वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा खंड कफोटा कमला वर्मा तथा खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य गुलाब सिंह तोमर खंड स्रोत समन्वयक उच्च विजय कंवर तथा प्रारंभिक शिक्षा खंड में कार्यरत अधीक्षक रंगीलाल ठाकुर सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रण सिंह चैहान एवं महासचिव अनिल ठाकुर इत्यादि ने शिरकत की।
कार्यक्रम के आयोजक एवं खंड स्रोत समन्वयक प्राथमिक बलबीर सिंह चैहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में 112 लोगों ने शिरकत की और इनमें से 47 दानी सज्जनों को जिन्होंने पूरे वर्ष के दौरान शिक्षा खंड कफोटा की पाठशाला में पठन-पाठन तथा अन्य गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हुए तन मन धन से भी योगदान किया है उन्हें सम्मानित किया गया।
समारोह में अध्यक्षता करते हुए उपमंडल दंडाधिकारी उपमंडल कफोटा ने सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु अपना बहुमूल्य योगदान पाठशाला प्रबंधन समितियों के साथ मिलकर करने का आह्वान किया और विद्यार्थी का उपलबधि स्तर बहुत ऊंचा रहे उनका सर्वांगीण विकास हो पाए इस हेतु अध्यापकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी तरह से सभी वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में विकासात्मक पहलुओं को देखते हुए उस पर गहनता से प्रकाश डाला।