कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत पत्रकारों को मिले सुविधा-DPC
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में डीआईसी और दून प्रेस क्लब की पत्रकारों के महत्व के लिए बड़ी पहल, ईएसआईसी के तहत पत्रकारों को सुविधा देने के लिए आगे आए दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष और जीएम डीआईसी पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब में दून प्रेस द्वारा पत्रकारों के हित के आज एक बड़ा कदम उठाया गया जहा, क्लब अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों को ईएसआईसी के अंतर्गत सुविधा देने से संबंधित आज डीआईसी पांवटा जीएम श्री रंचित शर्मा जी से उन्होंने ज्ञापन सौंपा जिसमे दून प्रेस क्लब अध्यक्ष, दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश रमोल, ओर गुरविंदर सिंह गोगी शामिल रहे। डीआईसी जीएम रंचित शर्मा जी ने इस कार्य को सहराते हुए कहा की अगर हम ये कार्य कर पाए तो यकीनन पत्रकारों के लिए ये एक बड़ा कार्य होगा और पत्रकारों को कार्य करने में ये बहुत ही फायदेमंद होगा।