कोटडी ब्यास स्कूल में वार्षिक पारीतोषिक वितरण समारोह में पहुंचे लोकगायक
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। वशिष्ठ अतिथि के रूप में इन्द्र पाल सिंह सहोता, पी सी भंडारी, राजिंदर शर्मा रहे। वहीं सेलिब्रिटी गेस्ट अजय चौहान नाटी किंग उनके साथ हैंड बॉल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पायल चौहान और अंजली चौहान रहे। वहां पहुंचे पर स्थानीय लोगों ओर स्कूल प्रबंधन के द्वारा पूर्व विधायक का गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की। उसके उपरांत स्कूल के बच्चों के द्वारा भिन भिन प्रकार की परस्तुतीये पेश की गई। जिसमे स्वागत गीत ,भांगड़ा,पहाड़ी नाटी, एकल गान,नाटक आदि रही।
मुख्यातिथि द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को प्राइज बांटे गए
वहीं अपने संबोधन पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों ओर स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया।ओर उन्होंने कहा आप लोगों की मनमोहक झांकियों से आज अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने ये भी कहा की आप हमारे देश का भविष्य हो। हमे पढ़ाई के साथ साथ खेलों मैं भी भाग लेना है ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे से बच सके।में आपके हर दुख सुख में आपके साथ खड़ा हूं। इस मौके भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान,सुरेश कुमार स्थानीय पंचायत प्रधान, एसएमसी प्रधान मान सिंह, अदरिश खान,इरफान अली,मधुकर डोगरी,शेर सिंह,प्रीतम सिंह,संत राम,रंजीत सिंह,मोनू, ऊषा देवी,बाबू राम आदि लोग मौजूद रहे।