चंद मिनटों में लाख का घर हुआ खाक,परिवार खुले आसमान के तले
डिजिटल सिरमौर/ पांवटा साहिब
विकास खण्ड पांवटा की ग्राम पंचायत अजौली के अंतर्गत पड़ने वाले गांव जंबू खाला गुज्जर बस्ती में अचानक आग भड़कने से मुस्ताक अली का रियाशी छप्पर जलकर राख हो गया, जिसमें लगभग 4 लाख रुपये तक का नुकसान का अनुमान है।
मुस्ताक अली ने बताया कि वो नवाज अदा करने के दौरान जैसे ही घर की तरफ़ देखा तो रियासी छप्पर से आग की लपटे बाहर आते देखी। भागकर अन्दर सो रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन किसी तरह के सामान को बाहर नहीं निकाल पाए। घर में पड़ा खाने पीने का सामान, पशुओं के चारे का सामान , बर्तन, कपड़े, बेड चारपाई, अनाज, नगदी, इत्यादि सामान जलकर राख हो गया।