जिला सिरमौर के उपायुक्त होंगे सुमित खिमटा
16 आईएएस व 16 एच ए एस अधिकारियों का प्रदेश सरकार ने किया स्थानांतरण
डिजिटल सिरमौर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिस16 तबादलों में सिरमौर के उपायुक्त आरके गौतम को खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग में निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा को सिरमौर में डीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैै।
चंद रोज से प्रशासनिक फेरबदल की चर्चा चल रही थी। हिम ऊर्जा शिमला में मुख्य कार्यकारी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी राहुल कुमार को लाहौल-स्पीति में उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। सिरमौर में तकरीबन 21 महीनों की सेवाओं के दौरान आईएएस आरके गौतम की कार्यप्रणाली शानदार रही है। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी सुमित खिमटा मूलतः शिमला जनपद के ख़ड़ा पत्थर के समीप मंढोल इलाके के रहने वाले हैं।
नाहन में आईएएस सुमित खिमटा एसडीएम के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस का कार्यक्रम काजा में आयोजित किया गया था। इस दौरान खिमटा लाहौल व स्पीति में जिलाधीश के पद पर तैनात थे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सोमवार को 16 आईएएस व 16 ही एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।