डाकपत्थर वेराज समीप खोदरी में इस महात्मा की होगी
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
वैकुंठवासी परम् पूज्य संत श्री श्री धनभाग भारती महाराज के वार्षिक बरसी के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय अनुष्ठान, पूज्य संत श्री धनभाग भारती महाराज के (मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा) होने जा रही है।जो कि 6 मार्च 2024 से प्रारंभ हो कर 9 मार्च को भंडारा पर्यंत रहेगा।
बता दे कि 8 मार्च को दोपहर 11:30 संत श्री धनभाग भारती महाराज के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पधार कर पुण्य के भागी बने।