बस के आपस में भिड़ने से 9 यात्री जख्मी
उपमंडल संगड़ाह में अंधेरी के समीप एक सड़क हादसा पेश आया है, जहां दो निजी बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 9 यात्री जख्मी हुए हैं। घायलों को संगड़ाह अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दोपहर 1 बजे के करीब मीनू कोच नाम की दो बसें अपने रूट पर जा रही थी। इस दौरान अंधेरी के समीप तीखे मोड़ पर दोनों बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त दोनों बसों में करीब 60-70 यात्री सवार थे, जिनमें से 9 सवारियों को हल्की चोटें आई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस की टीम हादसे के कारणों की जांच में भी जुट गई है। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुकेश डडवाल ने की है।