BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshश्री रेणुकाजी में बनी मूर्ति आग लगने से हुई खंडित

श्री रेणुकाजी में बनी मूर्ति आग लगने से हुई खंडित

श्री रेणुकाजी में बनी मूर्ति आग लगने से हुई खंडित
सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम नही है मंदिर परिसर में
डिजिटल सिरमौर/श्री रेणुका जी

Advt Classified

सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी के परिक्रमा मार्ग पर दूध पानी के पास बनी मां रेणुका जी की मूर्ति में अचानक से आग लग गई और सारी मूर्ति खंडित हो गई। शाम के वक्त सेर करने निकले स्थानीय व्यक्ति इंदर प्रकाश गोयल ने बताया कि जब वह वहा से गुजर रहे थे तो आस्था का प्रतीक मां रेणुका जी का प्रसाद स्वरूप दूध पानी नामक स्थान पर पानी ग्रहण करने लगे तो देखा कि माता की मूर्ति के पास से धुआं निकल रहा था।

Advt Classified

उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो पूरी मूर्ति में लगी मां की चुन्नी जलकर राख हो गई थी। आग लगने के कारण वहा जलाया गया धूप अगरबत्ती हो सकता है परंतु सुरक्षा की दृष्टि से वहा ऐसा करना वर्जित है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मां रेणुका जी के पवित्र स्थल पर नवरात्रों के पावन पर्व पर ऐसा होना धार्मिक दृष्टि से सही नही माना जाता। प्रत्यक्षदर्शी इंदर प्रकाश गोयल ने बताया कि उन्होंने मां की मूर्ति की सफाई की ओर आसपास जले हुए अवशेषों को भी साफ कर दिया।

रेणुका जी विकास बोर्ड के अंतर्गत आने वाले इस स्थान पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ताकि ऐसी घटना फिर से न हो।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »