BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshसंत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने 193 यूनिट रक्त आईजीएमसी टीम शिमला को...

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने 193 यूनिट रक्त आईजीएमसी टीम शिमला को किया भेट

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने 193 यूनिट रक्त आईजीएमसी टीम शिमला को किया भेट

Advt Classified

डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Advt Classified

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पांवटा साहिब में  रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। जिसमे खत्री राम मुखी सिरमौरी ताल ब्रांच ने कहा कि रक्तदान न केवल हमें स्वस्थ रखता है बल्कि औरों की जान बचाने में भी काम आता है।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन विश्व भर में 7000 बार रक्तदान शिविर आयोजन कर चुकी है। जिसमें 11,58,800 यूनिट रक्त एकत्र कर अस्पतालों में भेंट कर चुके हैं जहां से यह दुर्घटनाओं में और अन्य जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें नया जीवन दे चुका है।

उन्होंने कहा कि रक्त शिविरों को एक नया मकान देने के लिए संत बाबा हरदेव सिंह ने नारा भी दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि रक्त नाडियों में बहना चाहिए नालियों में नहीं, उसी कड़ी में रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन पांवटा साहिब में रक्त शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 193 यूनिट रक्त आईजीएमसी टीम शिमला द्वारा एकत्रित किया गया है।

इस मौके पर सियाराम शर्मा और विशाल आर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त शिविर को सफल बनाने के लिए आप सभी का सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »