BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurसड़कों और पुलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त...

सड़कों और पुलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी रखें गुणवत्ता का ख्याल-विक्रमादित्य सिंह

सड़कों और पुलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी रखें गुणवत्ता का ख्याल-विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरगुल मेला गेलियों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया
नाहन

लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौहराधार से चूड़धार तक रोप-वे स्थापित किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होगा।

Advt Classified

लोक निर्माण मंत्री सोमवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौहराधार में ऐतिहासिक शिरगुल महाराज मेला गेलियों के समापन समारोह मेें बतौर मुख्य अतिथि विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व विक्रमादित्य सिंह ने शिरगुल मंदिर में माथा टेका और पूर्जा अर्चना की। उन्होंने कहा कि हमने जनता से जितने भी वायदे किये थे उन्हें चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली ही कैबिनेट में कर्मचारियों की ओपीएस बहाल की गई है जिससे कर्मचारी वर्ग का भविष्य सुरक्षित हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश की 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पैंशन प्रदान की जा रही हैं तथा शेष को चरणबद्ध ढंग से पैंशन लाभ प्रदान किया जाएगा।  विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं और नीतियां बनाई जा रही हैं।

Advt Classified

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार ने प्रदेश में 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत होने की बात बार-बार की है और हमने विधानसभा में इसका समर्थन भी किया था जबकि हकीकत में धरातल पर इन सड़कों पर कोई काम हुआ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी टू-लैन राष्ट्रीय उच्च मार्ग सड़कों को फोर-लैन में अपग्रेड करने का आग्रह मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से किया है, जिसे स्वीकार किया गया है, इसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं।

लोक निर्माण मंत्री ने शिमला-मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को फोर-लैन अपग्रेड करने की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नौहराधार क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को और अधिक सुविधायें मुहैया करवाई जायेंगी।

लोक निर्माण मंत्री ने गेलियो मेला ग्राउंड के विस्तार के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।  लोक निर्माण मंत्री ने बाद में क्षेत्र के लोगों की जन-स्मस्यायें भी सुनी। विधायक श्री रेणुका जी विनय कुमार ने मेले के समापन अवसर पर पधारने पर लोक निर्माण मंत्री का आभार जताया। उन्होंने रेणुका क्षेत्र की विभिन्न मांगों से लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाया। प्रदेश कांग्रेस समिति सदस्य यशपाल चौहान ने इस अवसर पर स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया जबकि अजय चौहान ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।

रेणुका कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान, महासचिव रेणुका मंडल मित्तर सिंह, जिला कांग्रेस समिति के सदस्य पृथ्वीराज चौहान, पूर्व उप चैयरमैन दलीप सिंह चौहान, मेला कमेटी के अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह पुंडीर, कोषाध्यक्ष अतर सिंह ठाकुर, सचिव मेला कमेटी अजय चौहान, प्रधान नौहरा पंचायत राजेन्द्र चौहान, भगत सिंह नेगी, स्वर्ण सिंह नेगी, रण विजय चौहान, प्रधान परिषद के प्रधान वीरेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, दिनेश सिंगटा, विनोद जिंटा और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »