उद्योग मंत्री ने ‘‘देश की आवाज पुस्तक’’ का किया विमोचन
डिजिटल सिरमौर/पांवटा शाहिब
उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवधर्न चौहान ने भरली कॉलेज के वार्षिक समारोह में श्याम लाल पुंडीर द्वारा संपादित ‘‘देश की आवाज’’ शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया।
उद्योग मंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से पाठकों को हिमाचल के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों की अच्छी और महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होंगी।
इस पुस्तक के संपादक श्याम लाल पुंडीर सिरमौर जिला के पांवटा के रहने वाले हैं। इस पुस्तक में उन्होंने देव भूमि हिमाचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के इतिहास का जिक्र किया है। विमोचन के उपरांत पुस्तक समारोह में भी वितरित की गई।