BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurकराटे में किसी के हाथ लगी ब्लैक बेल्ट तो किसी को ब्लू...

कराटे में किसी के हाथ लगी ब्लैक बेल्ट तो किसी को ब्लू व ग्रीन बेल्ट

कराटे में किसी के हाथ लगी ब्लैक बेल्ट तो किसी को ब्लू व ग्रीन बेल्ट
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब 

Advt Classified

ओकिनावन गोजू रयु कराटे डू स्कूल ऑफ इंडिया के तरफ से रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब में ब्लैक बेल्ट और कलर बेल्ट टेस्ट की परीक्षा अयोजित हुई| जिसमे 25 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, परीक्षा के पैनल प्रमुख और उत्तर पूर्व भारत के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी विवेक राठौड़ (4 डैन ब्लैक बेल्ट), उत्तराखंड के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी अमन राठौर (2 डैन ब्लैक बेल्ट) और देहरादून के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी साक्षी शर्मा (2 डैन ब्लैक बेल्ट), अरुणा राठौर (ब्लैक बेल्ट) ने किया| पैनल ने स्टूडेंट्स को बहुत ही अच्छे से एग्जामिन किया गया|

Advt Classified

फिजिकल एंड टेक्निकल स्किल्स के लिए सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा अकादमी के निदेशक सेंसेई विवेक राठौड़ (4 दान ब्लैक बेल्ट) ने सभी बच्चों को और उनके माता-पिता को बधाई दी और भविष्य में ये सब बच्चे अपनी आत्म रक्षा कर सकते हैं और हर परिस्थति में खुद को ढाल सकते हैं ये संदेश रक्षते मार्शल आर्ट्स अकादमी पांवटा साहिब की तरफ से सभी माता-पिता को दिया| टेस्ट में पास होने वाले बच्चों के नाम है-

कृष शर्मा (ब्लैक बेल्ट)
शार्निल पाल, दिवेश गुप्ता, निहारिका गुप्ता (ब्राउन 3), भारती (ब्लू बेल्ट), यश्वी महाजन, लिनिशा, अंकिता, ईशप्रीत, नायसा, समायरा, आदित्य वर्धन सिंह, रयान उस्मानी (ग्रीन बेल्ट), निगम चौहान, रिदम चौहान, आदित्य शर्मा, शोर्या भारद्वाज, युवी प्रकाश (ऑरेंज बेल्ट), मनोज कुमार, आकाश पंवार, हर्षलीन कौर ढल, कशिश, विष्णु (येलो बेल्ट) की परीक्षा ए और बी ग्रेड से सफलता पूर्ण पास की! रक्षते मार्शल आर्ट्स एकेडमी ,पांवटा साहिब में 5 सालो से मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दे रही है और अकादमी से पांवटा के बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन पदक जीते हैं! इस शुभ अवसर पर गुरप्रीत, हेमलता, खालिद, मदन चौहान, परीक्षा पैनल,आदि मौजूद  रहे|

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »