BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshजनपद शिमला की विलुप्त हो रही धरोहर बूढ़याच नृत्य की तीन दिवसीय...

जनपद शिमला की विलुप्त हो रही धरोहर बूढ़याच नृत्य की तीन दिवसीय कार्यशाला में कलाकारों ने दिखाया दमखम

जनपद शिमला की विलुप्त हो रही धरोहर बूढ़याच नृत्य की तीन दिवसीय कार्यशाला में कलाकारों ने दिखाया दमखम
पदम श्री विद्यानंद सरैक ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत 

Advt Classified

भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला द्वारा उपमंडल मुख्यालय कुपवी में बुढ़ियाच विलुप्त हो रही अनादि कालीन लोकनृत्य की कार्यशाला का आयोजन 8 जुलाई से 10 जुलाई तक किया गया। बुढ़ियाच लोकनृत्य शिमला जिला की प्राचीन लोकनृत्य विधा है। यह विधा विलुप्त हो रही है जिला के कुपवी क्षेत्र में देव आस्था व श्रद्धा से यह नृत्य पतझड़ के मौसम में बूढ़ी दिवाली में किया जाता था।

Advt Classified

विभाग द्वारा इस क्षेत्र के नृत्य परंपरा से जुड़े कारदारों से संपर्क करने के बाद 8 जुलाई को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पारम्परिक नृत्य को मंचीय आकर्षण देने के लिए 8 जुलाई को पदम श्री विद्यानंद सरैक ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने जोगेंद्र हाब्बी के संग कई वर्षों से हारों- बारो पवाड़ा, सको के साथ-साथ ठोड़ा, सिंहटू, भड़ाल्टू, डग्याली नाच की खोज कर मंचीय आकर्षण प्रदान कर चुके हैं। जोगेंद्र हावी के नेतृत्व में आसरा वा चूड़ेश्वर लोक नृत्य दल के माध्यम से हिमाचली नाटी को एशिया बुक आफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिल चुका है।

अनिल हारटा ने इस लोक नृत्य को सही रूप दिलाने के लिए इनको तथा क्षेत्र के अनुभवी लोक कलाकारों पपिन्दर पिस्टा, तथा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित गोपाल हाबी,लोक गायक मान दास बिजटा आदि लोकसंस्कृति के जानकारों को विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया। 75 से अधिक लोक कलाकारों ने कार्यशाला में भाग लिया।

वाद्य कलाकारों ने देवताल संस्कार ताल तथा मनोरंजन ताल का अभ्यास हुआ मौलिक विधा में प्रस्तुति दी। तीन दिवसीय कार्यशाला के सत्रो मैं लोक गाथाओं पर चर्चा व गायन को सुचारू रूप तथा नृत्य विधओं को मौलिक रूप से प्रस्तुति के लिए तीन दिन तक अभ्यास करवाया गया।

8 व 9 जुलाई नृत्य व गायन का अभ्यास तथा 10 जुलाई को आदिकालीन परिधान लोया सुथण, टोपी ,पारम्परिक लोक वाद्ययन्त्र हुडक की थाप पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित किया।

10 जुलाई की शाम अतिथि का सम्मान और कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर पदम श्री विद्यानंद सरैक ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने सभी दर्शकों का आयोजन में सहयोग में तथा मुख्य अतिथि सहित विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया। सरैक ने सभी कलाकारों को सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया ।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »