नाहन
जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह हमलाल ने सूचित किया है कि जिला सिरमौर में मजदूरी तथा ढुलान कार्य के लिये हि.प्र. राजय नागरिक आपूर्ति निगम के राजगढ़ तथा नाहन स्थित होलसेल गोदामों में मजदूरी कार्य के लिये तथा नाहन, ददाहू, सराहां तथा राजगढ़ से उचित मूल्य की दुकानों तक आवश्यक वस्तुओं के ढुलान कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
ये निविदाएं उनके कार्यालय में आगामी 30 मई तक प्रातः 11 बजे तक आॅनालाइन आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने कहा कि निविदाएं उसी दिन 30 मई को दोपहर 12 बजे उपायुक्त के कार्यालय में खोली जाएंगी।
इच्छुक निविदादाताओं से निर्धारित प्रपत्र पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के होलसेल गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक के परिवहन कार्य के लिये 500 रुपये तथा मजदूरी कार्य के लिये 100 रूपये प्रति फार्म की अदायगी के लिये आनलाइन ई चालान जमा करके उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर रसीद प्रस्तुत करने को कहा गया है अन्यथा टेंडर में भाग नहीं ले सकेंगे।