BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurजिले में मतदान केंद्रों की प्रारूप सूचियां तैयार 2 सितम्बर से 8...

जिले में मतदान केंद्रों की प्रारूप सूचियां तैयार 2 सितम्बर से 8 सितंबर तक अवलोकन के लिए  रहेंगी उपलब्ध-सुमित खिमटा

जिले में मतदान केंद्रों की प्रारूप सूचियां तैयार
2 सितम्बर से 8 सितंबर तक अवलोकन के लिए  रहेंगी उपलब्ध-सुमित खिमटा
नाहन

Bhushan Jewellers

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में सिरमौर जिले के अंतर्गत सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पच्छाद, नाहन, श्री रेणुकाजी, पांवटा-साहिब व शिलाई जो कि शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे समाविष्ट हैं, के मतदान केन्द्रांे के प्रारूप सूचियां अवलोकन के लिए तैयार कर ली गई हैं।

Advt Classified

उन्होंने कहा कि इन प्रारूप सूचियों की प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर स्थित नाहन, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मंडलाधिकारी (ना.) पच्छाद स्थित सराहां, नाहन, संगडाह, पांवटा साहिब, शिलाई व जिला के समस्त तहसील/उप-तहसील कार्यालयों में 2 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2023 तक जन साधारण के लिए निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी।

Advt Classified

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपर्युक्त प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की सूचियों की स्थापना व  समायोजन के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति अथवा सुझाव हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी या संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप-मंडलाधिकारी नागरिक) पच्छाद स्थित सराहां, नाहन, संगडाह, पांवटा साहिब, शिलाई कार्यालय में आगामी 8 सितम्बर 2023 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

सुमित खिमटा ने बताया कि जनता से प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का निपटान जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर कार्यालय द्वारा आगामी 13 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »