दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 29 जनवरी 2025 को टॉप एंड टाउन रेस्टोरेंट, बातापुल में आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11:00 बजे क्लब के वर्तमान अध्यक्ष दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में होगी।
बैठक के दौरान दून प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा, साथ ही सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की सूची भी जारी की जाएगी। इस बैठक में क्लब के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक को लेकर पत्रकारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दून प्रेस क्लब की यह बैठक संगठन के भविष्य की दिशा तय करने के साथ-साथ नई जिम्मेदारियों का भी निर्धारण करेगी।