दून प्रेस क्लब ने सीएम राहत में SDM के माध्यम से किया अंशदान
आपदा के घड़ी में सहायता के लिए बढ़ाए हाथ आगे
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं है। क्लब ने दान राशि को खुद क्लब सदस्यों से एकत्रित की है। और ये अंशदान सीएम राहत कोष में दिया।
उधर पांवटा साहिब के एसडीएम गुरजीत सिंह चीमा ने ने कहा कि सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। पांवटा साहिब में मीडिया के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। उनकी जानकारी के बाहर भी पांवटा साहिब के पत्रकारों के माध्यम से उन्हें जानकारी प्राप्त होती हैं और प्रशासन के द्वारा वहां पर हर संभव मदद की जाती है।
प्रधान संजीव शर्मा के नेतृत्व में क्लब के पूर्व प्रधान श्यामलाल पुंडीर, पूर्व प्रधान अनुराग गुप्ता, महासचिव भीम सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, मुकेश रमौल, प्रखर गुप्ता, गुरविंदर सिंह, सुनील तोमर और अच्छर तेजवान आदि एसडीएम से मिले।