BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurनघेता की छात्राएं खेलेगी राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी

नघेता की छात्राएं खेलेगी राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी

नघेता की छात्राएं खेलेगी राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी
डिजिटल सिरमौर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता की छात्राओं ने हॉकी में शानदार प्रर्दशन करते हुए GSSS Nagheta एवं पूरे आंजभोज का नाम रोशन किया है गौरतलब रहे दिनांक 05- 10- 2023 से 08- 10- 2023 को राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला ऊना के सोलह स्कूल में हुआ जिसमें जिला सिरमौर ने फाइनल मुकाबले में जिला कांगड़ा को 8- 0 से हराकर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की विजेता बनी । जिला सिरमौर की हॉकी टीम मे नघेता स्कूल की 3 छात्राओ ने अपने खेल का जौहर दिया और अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण सिरमौर को जीत दिलवाकर नेघता स्कूल एवम आंजभोज का नाम रोशन किया ।

Bhushan Jewellers

श्रेया पुंडीर वैष्णवी पुंडीर और सीमा चौहान तीनों छात्राएं राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता जो मध्य प्रदेश में होनी है उसमे हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेगी एवं हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगी पिछले वर्ष भी इस विद्यालय की छात्राओ ने नेशनल में बेहतर प्रदर्शन किया था और 33 विद्यार्थी राज्य स्तर के लिऐ चयन हुए। इसका श्रेय विद्यालय के कर्मठ D.P.E. श्री राजेश चौहान को जाता हैं जिनके प्रयासों से यह विद्यालय खेल कूद में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

Advt Classified

प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने D.P.E राजेश चौहान सभी स्टाफ अभिभावकों एसएमसी एवं बच्चों को बधाई दी और नेशनल में खेलने को अग्रिम शुभकामनाएं दी। स्कूल पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ इस मोके पर हरदिश जी, कमलेश शर्मा ,कमल जीत चौधरी , राजेशवर चौहान, नेत्र सिंह चाकर, सतपाल शर्मा सुरेखा शर्मा आशा शर्मा व अलका शर्मा।

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »