नाहन में श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया मोहर्रम का पर्व
डिजिटल सिरमौर/नाहन
Nahan News-ऐतिहासिक शहर व जिला सिरमौर की शान नाहन में मोहर्रम का पर्व श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने परंपरागत तरीके से ताजिया और झांकियां निकालीं। ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने हुसैन इब्न अली की शहादत को याद करते हुए मातम मनाया और उनकी वीरता एवं बलिदान को श्रद्धांजलि दी।
मोहर्रम के इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने काले कपड़े पहनकर और अलम लेकर मातमी धुनों पर चलकर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। विभिन्न स्थानों पर रोशनी और सजावट की गई थी, जिससे शहर का माहौल अद्भुत और धार्मिक हो गया।
प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि मोहर्रम का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने भी जुलूस के सुचारू संचालन में अपना योगदान दिया।
मोहर्रम के इस पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें समुदाय के बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को इमाम हुसैन की शिक्षाओं और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।
नाहन में मोहर्रम का पर्व धार्मिक भावनाओं और एकता के साथ मनाया गया, जिसने सभी को एक बार फिर से इमाम हुसैन की शहादत के महान आदर्शों की याद दिलाई।
- Sirmaur News-सिरमौर के दो पंचायत प्रधान विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने के तहत निलंबित
- SirmaurNews-बरसात में एनएच-707 बना जनता के लिए संकट
- Paonta News- पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष