पांवटा प्रशासन ने सिरमौरीताल में आई आपदा में दिखाई मुस्तेदी
एसडीएम ने बारिश में स्वयं करवाया राहत कार्य
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
आपदा कभी भी किसी भी समय कही भी आती जाती है और जब आती है तो वह अमीर गरीब किसी को नहीं देखती। बस अपनी रहा बनाकर आगे बढ़ जाती हैं। बात की जा रही है सिरमौरीताल में अचानक आई प्राकृतिक आपदा ने समूचे जनपद सिरमौर को झंकोर कर रख दिया है। जिसमें एक परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ उस समय टूटा जब अचानक बादल फटा और घर मैदान में तब्दील हो गया। परिवार के पाॅच सदस्य छत के नीचे दफन हो गए।
इस विकट परिस्थिति में पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा की अगवाई में समस्त शासन-प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य पिछले रात से ही शुरू कर दिया था। प्रशासन ने सभी इंतजाम अपनी ओर से पुरजोर किए।
बावजूद प्राकृतिक आपदा से परिवार नहीं बच पाया। परंतु फिर भी पिछली रात से शासन-प्रशासन सिरमौरीताल में आई आपदा से ग्रसित लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर खडा है। वहां पर चाहे मौसम धूप का हो चाहे बरसात फिर भी शासन-प्रशासन के कदम राहत कार्य में नही रूके। प्रशासन के द्वारा राहत कार्य में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस आपदा में अभी तक दो मृतक शरीर को रेस्क्यू किया गया है और आगे कार्य युद्व स्तर पर चला हुआ।