BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurपुलिस की बड़ी कामयाबी…चार व्यक्तियो से 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त...

पुलिस की बड़ी कामयाबी…चार व्यक्तियो से 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त बरामद

पुलिस की बड़ी कामयाबी…चार व्यक्तियो से 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त बरामद 

Advt Classified

डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Advt Classified

पांवटा साहिब माजरा के नजदीक पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त और डोडे बरामद किए गए हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाडी नम्बर HR14P-9300 CRETA जिसमे काफी मात्रा मे चुरापोस्त/डोडे हो सकते है जो पांवटा साहिब से माजरा की ओर आ रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस नाकाबंदी करने मेलियो पहुँचे। थोडी देर बाद एक गाडी मुताबिक मुखबरी आई जिसे रोका गया ।

गाडी के अंदर चालक सहित 4 व्यक्ति बैठे थे। व्यक्तियों की पहचान नाम क्रमश 1 विशाल शर्मा पुत्र सांवरिया लाल निवासी गांव , डा0 व तह0 डुंगला जिला चितौडगढ राजस्थान व उम्र 29 वर्ष (2) शंभूलाल मीणा पुत्र कानू लाल निवासी गांव खेडा अलीराज डा0 पीराना तहसील डुंगला जिला चितोडगड राजस्थान व उम्र 21 वर्ष (3) जितेन्द्र पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव व डा0 मनोहरपुर तहसील व जिला जिंद हरियाणा व उम्र 30 वर्ष व (4) व्यक्ति ने अपना नाम सतु जोगी पुत्र श्री छगनलाल निवासी गांव आमलिया जी का खेडा तहसील डुंगला जिला चितौडगड राजस्थान व उम्र 16 वर्ष बताया।

जिसके बाद गाडी उपरोक्त की तलाशी गवाहो की मौजुदगी मे ली गई। दौराने तलाशी गाडी की डिक्की मे से तीन बोरु प्लास्टिक ब्रामद हुए जिन्हे खोलकर चैक किए गए जो ब्रामदा तीनो बोरू के अंदर चुरापोस्त/डोडे पाए गए। जिन्हे तोला गया जो तोलने पर ब्रामदा चुरापोस्त/डोडे का कुल वजन 54.402 कि0ग्रा0 पाया गया।

चारों आरोपीगणो के खिलाफ पुलिस थाना माजरा मे NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा चारो आरोपीगणो से पूछताछ जारी है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »