पुलिस ने बाइक सवार से इतने किलोग्राम गांजा किया बरामद, मामला दर्ज
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम ने कुंजा मतरालियों से कृपाल शिला की तरफ एक बाइक सवार पर दो युवकों से 6.057 किग्रा गांजा बरामद किया है पुलिस टीम ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शाम के समय बंगाला कलोनी कुंजा मतरालियों से कृपाल शिला की तरफ एक मोटरसाईकल आया जिस पर दो लोग सवार थे। पुलिस वाहन को देख कर बाइक चालक का बैलेंस बिगड़ा और बाइक बायीं तरफ गिर गयी। बाइक पर बैठे दोनों व्यक्तियों के बीच में एक पिट्ठू बैग वह भी नीचे गिर गया। पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ा और उनका नाम पता पूछा।
पूछे जाने पर एक ने अपना नाम 26 वर्षीय निर्मल निवासी गन्ना सैंटर सपेरा बस्ती चोरखाला सहसपुर, जिला देहरादून उत्तराखण्ड बताया जबकि दूसरे ने अपना नाम 25 वर्षीय परवाना निवासी नजद आरामशीन सहसपुर, जिला देहरादून उत्तराखण्ड बतलाया। दोनों की घबराहट को देख कर पुलिस को शक हुआ कि बैग में कुछ जरूर है।
बैंक को चेक करने पर खाकी टेप से लिपटे तीन पैकेट मिले। जिन्हें कैंची से काट कर खोला तो अनुभव के आधार पर गांजा पाया गया। जिसे तोला गया तो कुल 6.057 किग्रा पाया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की