BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurबिजली के लम्बे कटों से लोग परेशान, दिन में कई घंटों रहती...

बिजली के लम्बे कटों से लोग परेशान, दिन में कई घंटों रहती बिजली गुल

बिजली के लम्बे कटों से लोग परेशान, दिन में कई घंटों रहती बिजली गुल
आँख मिचैली का खेल एक सप्ताह से हुआ शुरू
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
गर्मिया शुरू होते ही बिजली आँख मिचैली के खेल खलने लग रही है। क्षेत्र में बिजली विभाग की और से लम्बे लम्बे अबाध्ंिात बिजली के कट अभी से शुरू हो गए है। गर्मियाॅ अभी अपने रूद्र रूप में भले न आई हो।

Advt Classified

गिरिपार क्षेत्र में दिन में कई घण्टों के लम्बे लम्बें कट विद्युत विभाग के द्वारा लगाए जा रहे है। जिससे चलते क्षेत्र में विद्युत विभाग के प्रति कडा रोष जताया है। पुरूवाला फिटर के अतर्गत क्षेत्र की करीब दो दर्जन से अधिक पंचायते बिजली के अबाधित कटों से परेशान है। विद्युत विभाग की और से मनचाहे कट लगाकर जनता को परेशान किया जा रहा है।

Advt Classified

बता दे अप्रैल माह में गेंहू की कटाई शुरू हो गई है। किसान व जमीदार गेंहू की फसल काटने में व्यस्त है और उन्हें बिजली के उपकरणों को चलाने में बिजली की आवश्यता होती है। बिजली न होने के कारण बिजली के सभी उपकरण शोपिस बन गए है।

उधर इस बारें एसडीओ अरूपदीप से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नही हो पाया।
#SDM_PaontaSahib #EXN_PaontaSahib #Electricity_Department

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »