बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन इशाक मोहम्मद ने जानकारी दी कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत नाहन की वाल्मीकि बस्ती में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

स्वास्थ्य विभाग से आए समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी ने शिविर में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान (PCPNDT ACT) के बारे में जानकारी दी। साथ ही, पोषण अभियान के तहत बच्चों के शुरुआती 1000 दिनों की महत्ता, महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया की रोकथाम और इसके समाधान पर चर्चा की गई।

शिविर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और विधवा पुनर्विवाह योजना की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।