BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurमेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक ने किया NSS...

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक ने किया NSS शिविर का श्री गणेश

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक ने किया NSS शिविर का श्री गणेश

Bhushan Jewellers

शिवानंद रमौल स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोग बनेडी में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमे बतौर मुख्यातिथि मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक रहें। भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल विभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना में द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवी 7 दिवसीय शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

Advt Classified

शिविर में मुख्य अतिथि पुष्पा खंडूजा ने बताया कि अनुशासन हमारी जिंदगी कि मुख्य हिस्सा है तथा अनुशासन हमें अपने घर से शुरू करना है तथा एकता दिखा कर टीम वर्क कर किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं।

Advt Classified

वहीं प्रथम दिवस पर रिसोर्स पर्सन डॉ अनुराग गुप्ता ने बच्चों को सोशल मीडिया व‌ साइबर सुरक्षा के बारे जागरूक किया उन्होंने कहा कि आज कल हमें गांधी जी के तीन बंदरों द्वारा दी गई सीख बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो को ध्यान में रखते हुए अनजान लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए वहीं अनजानी फ़र्ज़ी काल्स को सुनना नहीं चाहिए साथ ही ओटीपी किसी को भी न बताएं।
साइबर क्राइम ज्यादातर लालच के कारण हो रहा है हमें अगर कोई लालच दे तो उसमें अपने मन में एक सवाल जरूर पैदा करें उस सवाल का उत्तर भी जरूर सोचें इससे साईबर क्राइम को रोका जा सकता है।
अगर किसी के साथ कोई भी धोखाधड़ी हो जाएं तो इस बात की जानकारी 1930 पर शिकायत दर्ज करवा उन‌ धोखाधड़ी देने वाले को सलाखों के पीछे भिजवा सकते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी महिंद्र सिंह व शिवानी बहुगुणा स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार व एस‌एमसी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर,अनय स्टाफ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »