युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया एनडीपीएस का मामला, युवक करता था यह काम
Digital Sirmaur
पुलिस प्रशासन के द्वारा आए दिन नशा तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है जिसके चलते पुलिस प्रशासन हर दिन नाको पर मुस्तैदी से तैनात होकर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कारगर सिद्ध हो रही हैं जिसके चलते पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत मुख्य बाजार माजरा, मेंलियो, जगतपुर व मिश्रवाला में नशे की तस्करी करने वाले व्यक्ति को नशे के तस्कर में गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार नशीले कैप्सूल बेचने वाले इंद्रजीत सिंह मोटरसाइकिल नंबर एचपी 17b 4349 पर नहर के रास्ते माजरा की तरफ जा रहा था।
समय करीब 5.30 बजे शाम मिश्रवाला की तरफ से एक M/C आया जिस पर केवल चालक सवार था । मोटरसाईकिल को रोका गया तथा M/C चालक का नाम पूछा जिसने अपना नाम अली नवाज S/O श्री सलीम निवासी गांव व डा0 मिश्रवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 36 साल बतलाया जिसके बाद अली नवाज की तलाशी ली गई। दौराने तलाशी अली नवाज के दाहिने पांव में पहने हुऐ मौजे के अन्दर छुपा कर रखे हुऐ PROXYWEL SPAS के तीन पत्ते जिसमें कुल 72 कैप्सूल तथा एक छोटा पत्ता जिसमें 8 कैप्सूल कुल 80 कैप्सुल बरामद हुए । मुकदमा हजा की आगामी तफ्तीश मु0आ0 इन्द्रजीत सिंह न0 37 अन्वेषणाकर्ता पुलिस थाना माजरा द्वारा अमल मे लाई जा रही है।