रविवार को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पांवटा साहिब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 132/33/11 केवी कंट्रोलिंग सबस्टेशन गोंदपुर पर लोड बैलेंसिंग के लिए तत्काल फीडर री-ऑर्गनाइजेशन कार्य हेतु 30/04/2023 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इमरजेंसी पावर-शटडाउन आयोजित किया जाएगा।
इसलिए सभी घरेलू, वाणिज्यिक, कृषि, मध्यम और बड़े उद्योगों आदि (विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब से संबंधित उपभोक्ता) को बिजली आपूर्ति निर्धारित समय के लिए बाधित रहेगी।
असुविधाओं के कारण अत्यधिक खेद है।