रोटरी कल्ब ने अम्बोया स्कूल में दिया वाटर कूलर
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
रोटरी कल्ब पांवटा साहिब सेवा, संस्कार व सौहार्द को नाम से क्षेत्र में जाना जाता है। सेवा की भावना को जनहित में कदम आगे बढ़ाते हुए जियोन लाईफ सांईस के एमडी रोटेरियन सुरेश गर्ग के सौजन्य गिरिपार क्षेत्र के दूरूस्त राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया में वाटर कूलर दिया।
समाज में लगातार निस्वार्थ सेवा के आयाम छूते हुए रोटरी पांवटा अपने प्रधान राकेश रहल की अगुआई में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। स्कूल मैनेजमेंट ने रोटरी का दिल से धन्यवाद किया।
उन्होनें कहा कि वाटर कूलर से मिलने वाला ठंडा पानी स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए गर्मी में अमृत समान होगा। इस अवसर पर रोटरी पांवटा के प्रधान राकेश रहल व पूर्व प्रधान डा. सूरज भयाना मौजूद रहे।