शारीरिक शिक्षकों के अथक प्रयास से चमका सिरमौर
बीबीजीत स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने बताया कि अंडर-19 बॉयज जिला स्तरीय मेजर गेम का आयोजन दिनांक 03/10 से 06/10/2023 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बॉयज) पांवटा साहिब में किया गया ।
इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीबी जीत कौर स्कूल पांवटा साहिब ने दि स्कूलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब को फुटबॉल में पराजित करके फुटबॉल खिताब पर अपना कब्जा जमाया और चिराग दीप चौधरी ने हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इस दौरान सानिया दीदग (राजगढ) में चल रही माइनर गेम जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में 57 किलोग्राम भार में विशाल ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और वंश ठाकुर ने 61 किलोग्राम भार में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने शारीरिक शिक्षकों और खिलाड़ियों को बधाई दी है।