सिरमौर जिला में 01 और 02 दिसम्बर को राजस्व लोक अदालतें लगेंगी-सुमित खिमटा
नाहन
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक व दो दिसम्बर, 2023 समूचे प्रदेश में राजस्व लोक अदालत के रुप में मनाया जाना प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत जिला सिरमौर की सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर उपरोक्त तिथियों में सभी प्रकार के तकसीम व इन्तकालों के लम्बित मामलों की सुनवाई की जाएगी।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने प्रदान की है। सुमित खिमटा ने जिला के सभी लोगो से आह्वान किया है कि उपरोक्त तिथियों को अपने तकसीम व इन्तकालों के लम्बित मामलों के निपटारा हेतु सम्बन्धित एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) से सम्पर्क कर अपने लम्बित राजस्व मामलों का निपटारा करवाना सुनिश्चित करें व इस सुअवसर का लाभ उठाए।