BHUSHAN
HomeDigital Sirmaur16 अगस्त को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

16 अगस्त को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

16 अगस्त को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
जिला दण्डाधिकारी सुमित खिमटा ने जारी किए आदेश
नाहन

Bhushan Jewellers

जिला दण्डाधिकारी सुमित खिमटा ने लगातार बरसात के कारण जन जीवन और संपति को नुकसान की आंशका के दृष्टिगत सिरमौर जिला के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों, प्री नर्सरी, आंगनवाड़ी व आई.टी.आई को 16 अगस्त, 2023 को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

Advt Classified

आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा सिरमौर जिला के कुछ भागों में 16 अगस्त को भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। बर्षा के चलते बाढ़ तथा भूस्खलन जैसी आपदाओं की शंका भी जताई गई है। शिक्षण संस्थानों के बच्चों की सुरक्षा जरूरी है, इसलिये अवकाश के आदेश जारी किये गए हैं।

Advt Classified


आदेश में यह भी कहा गया है कि सिरमौर जिला बाढ़ तथा भूस्खलन के लिये काफी संवेदनशील है। भारी वर्षा के चलते सड़क कनेक्टिविटी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा अन्य सेवाएं अवरूद्ध हो जाती है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शिाण संस्थानों में 16 अगस्त को अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »