BHUSHAN
HomeDigital India7वें ओपन वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता इस टीम के रही नाम

7वें ओपन वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता इस टीम के रही नाम

7वें ओपन वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता इस टीम के रही नाम

Advt Classified

नवयुवक मंडल “एकता की जंग” की ओर से नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के उपलक्ष में करवाए जा रहे सातवें ओपन वॉलीबॉल कप का रविवार को देर रात समापन हो गया। समापन समारोह में बताओ और मुख्य अतिथि विशाल वालिया और प्रदीप चौहान ने शिरकत की
वहीं जानकारी देते हुए कल्ब स्योंजक एव यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहबत अली, कल्ब सचिव रफीक अहमद ने बताया प्रतियोगिता पूरी तरह से कामयाब रही।इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया था जिसमे बाहरी राज्यों की टीमों ने भी भाग लिया।फाइनल मैच बड़ा ही जबरदस्त हुआ।फाइनल मैच देहरादून उतराखड और हरियाणा यमुनानगर के बीच में हुआ।देहरादून ने यमुनानगर को 2_0 से हारकर कप पर अपना कब्जा किया।

Advt Classified

मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला कांग्रेस सचिव विशाल वालिया और प्रदीप चौहान,पृथ्वी चन्द द्वारा विजेता एव उप विजेता टीमों को इनाम बांटे गए।जीतने वाली टीम को 11000 रुपए नगद एव ट्रॉफी दी गई।वहीं उप विजेता टीम को 5100 रुपए नगद एव ट्रॉफी दी गई।
वहीं मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा ये कल्ब बड़ा अच्छा कार्य कर रहा है।जो रीत इन्होंने पिछले 7 साल पहले शुरू की थी उसको बखूबी निभा रहा।इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन करना अब बड़ा जरूरी हो गया ।विषय है युवाओं को नशे से कैसे बचाया जा सके।ओर ये जो प्रतियोगिता होती है।वो नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के तहत ही करवाई जाती है।उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी।

वही प्रतियोगता को सफल बनाने के लिए मोहब्बत अली ने सभी इलाका वासियों,युवा साथियों,ओर सभी कल्ब सदस्यों का धन्यवाद किया।
आपको बता दे इस प्रतियोगिता का आगाज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग एव पूर्व प्रधान पृथ्वी चन्द द्वारा किया गया था।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »