उपायुक्त जिला सिरमौर ने बांगरण पुल की मुरम्मत कार्य को लेकर पुनः फरमान किया जारी
डिजिटल सिरमौर/नाहन
विकासखंड पांवटा साहिब के तहत आने वाले बांगरण पुल की दशा व दिशा को मीडिया ने प्रमुखता से जहां उठाया व जनहित के मुद्दों को शासन प्रशासन के सामने रखा वही उपायुक्त जिला सिरमौर ने फिर से मुरम्मत पूरा न होने के आदेश पुनः निकाले है।
सरकारी मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा ने पांवटा साहिब से पुरूवाला, सिंहपुरा, भंगानी, गोजर, डाकपत्थर मार्ग पर स्थित बांगरण पुल के चौधे चरण के मुरम्मत और पुनरूद्धार कार्य को जारी रखने के आदेश जारी किये हैं।
जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बांगरण पुल की मुरम्मत और पुनरूद्धार की आवश्यकता को देखते हुए इसके चौथे चरण की मुरम्मत और पुनरूद्धार कार्य को 20 मई से 19 जून 2023 तक एक माह के तक जारी रखा जाएगा।
जिला दंडाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब को निर्देश दिए है कि बांगरण पुल की मुरम्मत के दृष्टिगत तैयार किये गए वैकल्पिक मार्ग पर यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी पग उठाये जाएं तथा डावइर्जन स्थल पर विभाग साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित बनाये।