BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurउपायुक्त जिला सिरमौर ने बांगरण पुल की मुरम्मत कार्य को लेकर पुनः...

उपायुक्त जिला सिरमौर ने बांगरण पुल की मुरम्मत कार्य को लेकर पुनः फरमान किया जारी

उपायुक्त जिला सिरमौर ने बांगरण पुल की मुरम्मत कार्य को लेकर पुनः फरमान किया जारी

Advt Classified

डिजिटल सिरमौर/नाहन

Advt Classified

विकासखंड पांवटा साहिब के तहत आने वाले बांगरण पुल की दशा व दिशा को मीडिया ने प्रमुखता से जहां उठाया व जनहित के मुद्दों को शासन प्रशासन के सामने रखा वही उपायुक्त जिला सिरमौर ने फिर से मुरम्मत पूरा न होने के आदेश पुनः निकाले है।

सरकारी मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा ने पांवटा साहिब से पुरूवाला, सिंहपुरा, भंगानी, गोजर, डाकपत्थर मार्ग पर स्थित बांगरण पुल के चौधे चरण के मुरम्मत और पुनरूद्धार कार्य को जारी रखने के आदेश जारी किये हैं।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बांगरण पुल की मुरम्मत और पुनरूद्धार की आवश्यकता को देखते हुए इसके चौथे चरण की मुरम्मत और पुनरूद्धार कार्य को 20 मई से 19 जून 2023 तक एक माह के तक जारी रखा जाएगा।

जिला दंडाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब को निर्देश दिए है कि बांगरण पुल की मुरम्मत के दृष्टिगत तैयार किये गए वैकल्पिक मार्ग पर यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी पग उठाये जाएं तथा डावइर्जन स्थल पर विभाग साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित बनाये।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »