BHUSHAN
HomeHimachal PradeshArt of Living के हैप्पीनेस प्रोग्राम में तनाव मुक्त जीवन जीने का...

Art of Living के हैप्पीनेस प्रोग्राम में तनाव मुक्त जीवन जीने का करवाया बोध 

Art of Living के हैप्पीनेस प्रोग्राम में तनाव मुक्त जीवन जीने का करवाया बोध
Digital Sirmaur/Paonta Sahib

Advt Classified

आर्ट ऑफ़ लिविंग Art of Living  पाँवटा साहिब ने ज्ञानचंद गोयल धर्मार्थ भवन में 6 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजित किया  गया. शिविर में 100 से अधिक पुरुष, महिलायें व युवाओं ने लिया हिस्सा। वर्ल्ड फेमस स्वाँस की क्रिया (सुदर्शन क्रिया) व योगा , प्राणायाम, ज्ञान और ध्यान के सीखे गुर। हाल ही में द आर्ट ऑफ़ लिविंग Art of Living के बंगलौर आश्रम से शिक्षण प्राप्त करके आए सुमेश वर्मा ने बताया कि इस तरह के शिविर अब हर माह लगाये जायेगें.

इस समय सबसे ज़्यादा ज़रूरत मन की शांति व तनाव मुक्त जीवन जीने की है जिसका बेड़ा पदमविभूषित गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने उठाया हुआ है । अनुभवी योगेन्द्र सिंह योगी ने बताया कि सुमेश वर्मा व सनी सेवल के सानिध्य व स्वयंसेवक रेणु ठाकुर, अरुणिति, अंजू वर्मा, चारू गोयल, गुरप्रीत सिंह, रितु गुप्ता, गीता खुराना व अन्य सहयोग से सफल आयोजन कर पाए।

शिविर के सामापन पर सभी ने अपना अनुभव साँझा किया व बताया कि हम अब हम तनाव मुक्त व ख़ुशी महसूस कर रहे है । बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे डायरेक्टर तिरुपति ग्रुप अरुण गोयल ने सभी प्रतिभागियों को इन क्रियाओं को अपने जीवन में निरंतर बनाये रखनें की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर स्कॉलर्स होम के डायरेक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग, अरुण शर्मा व सुनीता शर्मा उपस्थित रहे। अगला हैप्पीनेस प्रोग्राम 20 जून से 25 जून व 26जून से 2 जुलाई को होगा.

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »