BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurबारिश होने से किसानों व बागवानों के चेहरे खिले

बारिश होने से किसानों व बागवानों के चेहरे खिले

बारिश होने से किसानों व बागवानों के चेहरे खिले
मैदानी क्षेत्र में गर्मी से मिलेगी राहत
जशनदीप सिंह/डिजिटल सिरमौर

Advt Classified

किसान लम्बें समय से आसमान की टकटकी लगाए हुए बैठे थे और इन्द्र देव से बारिश होने की लगातार प्रार्थना कर रहे थे। जिस पर इन्द्र ने किसानों की प्रार्थना को सुनकर बारिश की बौछारें एकाएक कर उन्हें प्रसन्न कर दिया।

Advt Classified

जून माह की इस लम्बें अंतराल के बाद होने वाली बारिश से मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत तो मिली ही जबकि सामरिक दृष्टि से किसान बहुलक क्षेत्र व बागवानों को भी इस बारिश के होने से उनके चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आ सकती है।

लंबे समय के बाद गाॅव व शहर में बारिश की बौछारें निर्मलता के साथ बरस रही हैं। मानसूनी वर्षा का आगमन इस वर्ष काफी विलंबित रहा था, लेकिन अचानक उत्साहजनक ढंग से वर्षा हुई। नकदी फसलें जहाॅ सुखने की कगार पर खड़ी हो रही है उन्हें भी यह बारिश जीवन अमृत का काम करेगी।

मौसमी बदलाव के बारे में जानकर लोगों की खुशी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। धरती पर ताजगी की खुशबू लाने वाली यह बारिश नहीं सिर्फ पौधों और प्राकृतिक संसाधनों को संतुलित करने में मददगार है, बल्कि मैदानी क्षेत्र के निवासियों के चेहरे पर भी मुस्कान लाने में सक्षम है।

जून माह की यह बारिश धरती को अपार सुंदरता के साथ अभिभूत कर रही है। जनता में बारिश के आगमन के साथ ही ताजगी और सुकून का एक आनंद छाया हुआ है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »