SIU टीम हैड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की अगुवाई में पकड़े गए दो और शातिर नशा तस्कर
पावटा साहिब
जिला सिरमौर की SIU टीम ने पांवटा थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर में नशा माफिया के घर पर छापेमारी की है। मौके पर आरोपियों के घर से स्मैक, शीशियां प्रतिबंधित क्लोरफेनीरामाइन/कोडीन फास्फेट सिरप के साथ कैश बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरमौर SIU टीम हैड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की अगुवाई में पकड़े गए दो और शातिर नशा तस्कर को मौके पर धर दबोचा है । टीम ने बुधवार को सूरजपुर में आरोपी 42 वर्षीय महिला सहित उसका 23 साल का बेटा नवीन के घर से करीब 7 ग्राम स्मैक, 14 शीशियां प्रतिबंधित क्लोरफेनीरामाइन/कोडीन फास्फेट सिरप और 35900 रुपये बरामद किया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शरू कर दी है।
सिरमौर SIU की टीम में हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जिला सिरमौर में बेहतरीन कार्य कर रही है पिछले 6 महीनों से नशा माफियाओं की कमर तोड़ कर रखी है ।बड़े बड़े नशा माफियाओं को सलाखों के अंदर भेजा जा रहा है ।