BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshप्रदेश में बारिश से हुआ है भारी नुक़सान, राहत और बचाव कार्य...

प्रदेश में बारिश से हुआ है भारी नुक़सान, राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाए सरकार 

प्रदेश में बारिश से हुआ है भारी नुक़सान, राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाए सरकार 
बारिश के कारण हुई मृत्यु दुःखद, शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं
नदियों और नालों वाले क्षेत्रों में स्पेशल टास्क फ़ोर्स तैनात करे सरकार
शिमला

Advt Classified

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण जान-माल के नुक़सान की पीड़ादायक खबरें सामने आ रही हैं। बारिश की वजह से कुछ लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है। उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

Advt Classified

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बारिश की वजह से पूरे प्रदेश भर में भारी नुक़सान हुआ है। जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं, भू-स्खलन और बाढ़ की वजह से कई जगहें मुख्यधारा से कट गये हैं। बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं। फसलों को भारी नुक़सान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाये। बारिश से हुए नुक़सान के बदले मुआवज़ा दे और आगे होने वाली बरसात की पूर्वनियोजित तैयारी करे ताकि बरसात से होने वाले नुक़सान से बचा जा सके।नदियों और नालों वाले क्षेत्रों में स्पेशल टास्क फ़ोर्स तैनात करे, जिससे त्वरित कार्रवाई करके उन क्षेत्रों में होने वाले नुक़सान से बचा जा सके।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा अभी यह शुरूआती बरसात है आने वाले दिनों में हमे और सतर्क रहने की ज़रूरत है ।उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपना ख़्याल रखें और ज़्यादा सावधानी बरतें ।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »