BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshमनोहर हत्याकांड की करवाई जाए NIA जांच-BJP 

मनोहर हत्याकांड की करवाई जाए NIA जांच-BJP 

मनोहर हत्याकांड की करवाई जाए NIA जांच-BJP 

चंबा जिला के सलूणी में हुए मनोहर हत्याकांड में एनआईए जांच को लेकर हिमाचल भाजपा राजभवन पहुंची है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल से मुलाकात की और इस बारे में एक ज्ञापन दिया।

Advt Classified

ज्ञापन में हिमाचल भाजपा ने कुल 4 मांगें रखी हैं। इसमें कहा गया है कि सभी आरोपियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से हो, ताकि इस परिवार की संदिग्ध गतिविधियों की सही जानकारी मिल सके। इस हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से प्रतिदिन सुनवाई हो और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।

Advt Classified

भाजपा ने एक और मांग की है कि चंबा जिला की ऊंची पहाड़ियों पर चरागाह परमिट की जांच की जाए और इसका आवंटन दोबारा से किया जाए। राज्यपाल से ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया है कि हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोग जो अनेक प्रकार के छोटे बड़े कारोबार कर रहे हैं, उनकी पहले वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन की जाए, क्योंकि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या भी जगह-जगह हिमाचल में बस रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड की जांच में वर्तमान सरकार गंभीर नहीं है और न ही इस अपराध की गंभीरता को समझा जा रहा है। इस कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है। भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भी राज्यपाल से मांग की है कि हिमाचल देव भूमि के नाम से विख्यात है, इसलिए इस तरह के अपराधों में कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »