BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshइन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जमकर बरसेंगे बादल

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जमकर बरसेंगे बादल

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए प्रदेश के नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है उनमें चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना शामिल हैं।

Advt Classified

बीते 24 घंटे में बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग के 300 मुख्य पेयजल स्रोतों पर सप्लाई ठप है। इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पानी की आपर्ति नहीं हो पा रही है, जबकि 21 सडक़ों पर यातायात बाधित है। इनमें हमीरपुर जोन में सबसे ज्यादा 16 सडक़ें बाधित हैं, जबकि 35 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।

Advt Classified

मानसून सीजन में अब तक 352 करोड़ की चपत
मानसून सीजन में अब तक 352 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है। लोक निर्माण विभाग को 193 करोड़ 20 लाख रुपए की क्षति होने का अनुमान विभाग ने अभी तक लगाया है, जबकि जलशक्ति विभाग को 127 करोड़ 20 लाख रुपए का नुकसान अब तक हो चुका है। बागबानी विभाग को 26 करोड़ 22 लाख, बिजली बोर्ड को 92 लाख और शहरी विकास विभाग को 38 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »