यमुनानगर NH पर कांवड़ियों को लेकर जा रहा ट्रक पलटा
डिजिटल सिरमौर /पांवटा साहिब
यमुनानगर सड़क पर बहराल के पास कांवड़ लेकर जा रहा एक ट्रक सड़क के सड़क पर पलट गया है। ट्रक में 25 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार ऋषभ शर्मा मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से कांवड़ लेकर कुछ लोग ट्रक में पांवटा साहिब से होते हुए हरियाणा की तरफ जा रहे थे। कि हिमाचल हरियाणा सीमा पर बहराल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। ट्रक में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे।
सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा तुरंत टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल यात्रियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि यात्राओं को हल्की चोटे लगी हुई है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित है।
उधर पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि कांवड़ लेकर जा रहा एक ट्रक बहराल के पास सड़क पर पलट गया है। ट्रक में करीब 25 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित है।