BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshहिमाचल प्रदेश की SC, ST & OBC ने दी 2024 में होने...

हिमाचल प्रदेश की SC, ST & OBC ने दी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश की SC, ST & OBC ने दी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

Advt Classified

गिरिपार अनुसूचित अधिकार संरक्षण समिति सिरमौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के संगठनों की सयुंक्त बैठक जिला शिमला में हुई।

Advt Classified

हिमाचल प्रदेश के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा के पदाधिकारियों ने एकमत से यह निर्णय लिया कि केंद्र सरकार अभी जिस काल्पनिक हाटी बिल को राजयसभा में पेश कर क़ानून का रूप देने जा रही है उसे क़ानून बनाने से पहले जिला सिरमौर के गिरिपार के अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों को सुरक्षित किया जाएं।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने जिला सिरमौर में पिछले वर्ष अक्टूबर में जो हमें आश्वासन दिया था कि हमारे अधिकार पहले सुरक्षित किए जायँगे। उसे पहले अमली जामा पहनाया जाए। हिमाचल प्रदेश सरकार से भी उम्मीद करते है कि उन्होंने चुनाव से पहले एस सी समुदाय के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा की जायँगी उसे वे पूरा करें। अगर केंद्र सरकार हमारे अधिकारों की सुरक्षा के बिना इस बिल को राजयसभा में पास करती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में एस सी, एस टी और अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारा चुनाव का बहिस्कार किया जाएगा।

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सयुंक्त संघर्ष मोर्चा के प्रधान महासचिव तारा चंद रनोत, वरिष्ठ उपप्रधान बी आर जसटा, हिमाचल प्रदेश कोली समाज के महासचिव एडवोकेट राजेश कोष, समता सैनिक दल के राज्य उपाध्यक्ष, समाज सुधार सभा प्रदेश अध्यक्ष, जागृत भारत आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष मधु सिँह, अनुसूचित अधिकार संरक्षण समिति हिमाचल प्रदेश के कानूनी सलाहकार एडवोकेट सुरेश सोनी, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मंगेट, महासचिव एडवोकेट सुंदर सिँह, उपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिँह, मीडिया प्रभारी डॉ नीरज, डॉ दीप चंद आदि अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »