BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshआपदा पीड़ित लोगों को जल्द दिलाई जाएगी राहत-किरनेश जंग

आपदा पीड़ित लोगों को जल्द दिलाई जाएगी राहत-किरनेश जंग

आपदा पीड़ित लोगों को जल्द दिलाई जाएगी राहत-किरनेश जंग
सीढ़ी खतवार गाॅव में प्रशासन पहुचा जनता के द्वार
डिजिटल सिरमौर/राजपुर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर प्रयासरत है। पिछले दिनों हुई त्रासदी से लोगों के आशियानों को काफी नुकसान पहुचा था जिसको उन्होनंे गम्भीरता से लिया है।

Advt Classified

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग न पांवटा साहिब प्रशासन के साथ बनौर पंचायत के सीढ़ी खतवार गांव का दौरा किया। जहां पर पिछले दिनों आपदा से कई लोगों की जमीनों फसलों और घरों का भी काफी नुकसान हुआ है। आपदा से हुए नुकसान का जायजा उन्होंने लिया। प्रशासन को आपदा पीड़ित लोगों की मदद के लिए सख्त निर्देश दिए।

Advt Classified

बता दे कि यह क्षेत्र पांवटा साहिब विधानसभा का सबसे दूरदराज का क्षेत्र है वहीं पूर्व विधायक ने पूरा आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपदा पीड़ितों को राहत दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के हर एक आम इंसान के साथ खड़ा हूं।


इस मौके उनके साथ पांवटा साहिब एसडीएम गुंजीत चीमा, पांवटा साहिब तहसीलदार ऋषभ शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सतौन योगेश शर्मा, माइनिंग ऑफिसर, आजभोज जोन अध्यक्ष हिरदा राम चौधरी, पूर्व प्रधान चतर सिंह, मजदूर नेता प्रदीप चौधरी, वार्ड मेंबर कंठी राम, राम लाल शर्मा, गुलाब सिंह, रंगी लाल, अतर सिंह, गुरुदत्त, सतपाल, जयपाल, रामभज चैहान, सिंगपुरा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »