BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshभक्ति रस में डूबा समूचा पांवटा बाजार

भक्ति रस में डूबा समूचा पांवटा बाजार

भक्ति रस में डूबा समूचा पांवटा बाजार
प्रेम ही जीवन का आधार है -योगी
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Advt Classified

इनरव्हील क्लब के सौजन्य से दो दिवसीय भक्ति सूत्र – (ज्ञान, ध्यान व मंत्र सनान )का गीता भवन मंदिर मेन मार्केट में आयोजन किया गया । प्रधान अंजू वर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज को सकारात्मक सोच, आपसी सदभाव व पुरातन संस्कृति एवम ईश्वर में आस्था को मज़बूती देते है ।

Advt Classified

द आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक योगेन्द्र योगी ने अपने प्रवचनों में प्रेम से भक्ति की ओर जाने के मार्ग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। योगी ने कहा कि प्रेम में लोभ ओर अहंकार घातक है। प्रेम ही जीवन का आधार है। इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन चारुल गोयल व गीता खुराना रही ।

अंजू वर्मा ने कहा क्लब की तरफ़ से इस प्रकार के आयोजन आम जनता के लिए करते रहेंगे। सचिव शिवानी वर्मा ने योगी व स्थानीय आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक सनी सेवल और सुमेश वर्मा के साथ साथ स्नाथन धर्म सभा के पदाधिकारी, पंडित व पार्षद मधुकर डोगरी व सभी सदस्यों व पीडीसी सुनीता शर्मा का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर रीतू गुप्ता , सुप्रिया खुराना , मीनू भल्ला , निर्मित कौर , गुरमीत कौर , डाक्टर कंचन खेड़ा , रश्मि गुप्ता , रजनी, बोबी दूबे , मयंक महावर , अजय संसारवाल, अंशुल गोयल, रजिंदर अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहै।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »