BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurप्री नर्सरी टीचर भर्ती ड्राफ्ट में चार विकल्प, NTT के साथ JBT...

प्री नर्सरी टीचर भर्ती ड्राफ्ट में चार विकल्प, NTT के साथ JBT को शामिल करने पर विचार

प्री नर्सरी टीचर भर्ती ड्राफ्ट में चार विकल्प, NTT के साथ JBT को शामिल करने पर विचार

Advt Classified

डिजिटल सिरमौर/शिमला

Advt Classified

हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद फाइनल होने जा रही प्री नर्सरी टीचर की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने सरकार के सामने चार विकल्प रखे हैं।

ये विकल्प केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में चर्चा के बाद चुने गए हैं। इसके बाद सचिवालय स्तर पर एक बैठक हो चुकी है और एक बैठक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव के साथ होनी है।

मंत्रिमंडल के सामने इस पॉलिसी को रखा जाएगा। हिमाचल में प्री नर्सरी टीचर्स के 4700 पद पहले चरण में भरे जाएंगे। नई पॉलिसी के ड्राफ्ट में पहला विकल्प यह है कि मान्यता प्राप्त संस्थाओं से दो साल का एनटीटी डिप्लोमा करने वाली ट्रेंड मैनपॉवर को रखा जाए या 2014 से पहले का एक साल का डिप्लोमा भी कंसीडर किया जाए। एक साल के डिप्लोमा पर यह शर्त एनसीटीई के भर्ती नियमों के कारण लगानी पड़ रही है।

भारत सरकार ने इन नियमों से बाहर जाने के लिए इनकार किया है। इस सुझाव को इसलिए भी मानना पड़ रहा है, क्योंकि प्री नर्सरी टीचर्स की सैलरी भारत सरकार के समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट से आएगी। दूसरा विकल्प आंगनबाड़ी वर्करों को छह महीने का ब्रिज कोर्स कर यह काम देने का है। आंगनबाड़ी को प्री नर्सरी टीचर भर्ती में इसलिए लेना पड़ रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने यह प्रावधान दिया है। इसके तहत आंगनबाड़ी वर्करों को छह माह का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा और उनके लिए यह प्रोमोशन पोस्ट होगी। हालांकि इस विकल्प पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव के साथ एक बैठक होनी है, क्योंकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशासनिक विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता महकमा है। तीसरा विकल्प वर्तमान में मौजूद जेबीटी अभ्यर्थियों को प्री नर्सरी टीचिंग में लेने का प्रस्तावित किया गया है। चौथे विकल्प के तौर पर शिक्षा विभाग अपने डाइट में दो साल का डिप्लोमा शुरू करे।

इसके लिए सिलेबस तैयार करने का काम शुरू हो चुका है और शिक्षा मंत्री  को इस बारे में मदद करने को कहा है। कैबिनेट में जाने से पहले चारों विकल्पों पर सचिवालय के स्तर पर चर्चा चल रही है। विशेष सचिव पंकज राय की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के साथ एक बैठक हो चुकी है और अब शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक बाकी है। इसके बाद मामला कैबिनेट में जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्री नर्सरी टीचर्स की जरूरत विभाग को है, इसलिए पॉलिसी पर काम हो रहा है। सोशल जस्टिस की सेक्रेटरी के साथ बैठक जल्द होगी और इसके बाद कैबिनेट में ड्राफ्ट रखा जाएगा। प्री नर्सरी कक्षाओं में सरकारी स्कूलों में बच्चे एडमिट हो गए हैं। इन्हें शिक्षक देने और संभालने के लिए जेबीटी को भी रखा जा सकता है। एनटीटी डिप्लोमा के मामले में एनसीटीई के नियमों का पालन करना होगा।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »