पांवटा साहिब में आयोजित होने जा रही है उतरी भारत की सबसे बड़ी T-10, फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिता
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में आयोजित होने जा रही है उतरी भारत की सबसे बड़ी T-10, फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिता, डीएसआर ग्रुप वा आरआर स्पोर्ट्स, द्वारा दूसरी बार जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है की इस प्रतियोगिता में उतरी भारत के सभी राज्यों से क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने के लिए आवेदन करने की छूट है और कोई भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। ये प्रतियोगिता सफेद लेदर की गेंद से मैट पर खेला जाएगा जो 10 ओवर का ही मैच होगा, छोटे फॉर्मेट की यह प्रतियोगिता बहुत ही रोमांचकारी वा धमाकेदार की जायेगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए रोमाचकारी इनाम भी रखे गए है जिसमे विजेता और विजेता टीमों को नवाजा जाएगा। 16 सितंबर से शुरू होने वाली ये प्रतियोगिता 29 सितंबर तक चलेगी। बताया जा रहा है दून प्रेस क्लब विशेष रूप से इस प्रतियोगिता का सेहभागी रहेगा जिसमे प्रतियोगिता को मीडिया कवरेज मिलेगी।
#sdm_paontasahib #dc_sirmaur #Uttrakhandnews #हरियाणा #पंजाब #चंडीगढ़ #दिल्ली #MC_PAONTASAHIB