BHUSHAN
HomeDigital Indiaप्रदेश में आज बारिश के आसार; मौसम विभाग का पूर्वानुमान,17 सितंबर तक...

प्रदेश में आज बारिश के आसार; मौसम विभाग का पूर्वानुमान,17 सितंबर तक छाए रहेेंगे बादल

प्रदेश में आज बारिश के आसार; मौसम विभाग का पूर्वानुमान,17 सितंबर तक छाए रहेेंगे बादल

Advt Classified

हिमाचल को अलविदा कहनेे से पहले मानसनू बारिश की बौछारों से भिगोएगा। प्रदेश में गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना वाला है। ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज आंधी व गर्जन के साथ बारिश की बौछारों की आशंका है। मौसम विभाग ने 14 से 17 सितंबर तक प्रदेश में गर्जन के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

Advt Classified

ऐसे में इस दौरान प्रदेश के मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा बारिश की आशंका है। इनमें शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर और कांगड़ा जिला शमिल है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने से तापमान में काफी उछाल दर्ज किया गया है।

केलांग का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। शिमला 24.8, कल्पा 26 व ऊना का तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह प्रदेश के 13 शहरों का पारा 30 डिग्री पार हो गया है। ऐसे में मानसून के फिर सक्रिय होने से प्रदेशवासियों को बारिश से राहत मिल सकती है। प्रदेश में बीते दिनों की भारी बारिश से 60 सडक़ें अभी भी बंद है। वहीं, 250 से ज्यादा बस रूट ऐसे हैं, जिन पर दो महीने से बस सेवा बहाल नहीं हो पाई।

अब तक 428 की मौत मानसून सीजन के दौरान 24 जून से 12 सितंबर तक 428 लोगों की मौत हुई है। प्राकृतिक आपदा से राज्य में 2611 घर पूरी तरह ढह गए है, जबकि 11010 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त 318 दुकानों व 5897 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई है। मानसून सीजन के दौरान अब तक 8679.70 करोड़ रुपए से अधिक की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान हो चुका है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »