खेलो से होता है स्वस्थ मस्तिक का विकास-जंग
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने अंडर 12 छात्र एव छात्रा वर्ग के जिला स्तरीय टूर्नामेंट का पुरुवाला स्कूल में शुभारंभ किया। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों स्कूल प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
वही उन्होंने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलना भी बहुत आवश्यक है। आप ही बच्चे बड़े होकर देश और प्रदेश में खेलों के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करोगे हमें नशे से बचना है। ओर खेलों में अधिक से अधिक भाग लेना हैं। खेल को अपने खेल भावना से ही खेलना है आपस में कोई रंजिश बनाकर खेल नहीं खेलना है।
इस मौके कल्याण सिंह नेगी जिला अध्यक्ष स्कूल, इंदिरा चौहान, ममता चौहान, शमशेर अली कश्मीर, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, जाहिद हुसैन ,रिजवान हुसैन ,नरेश कुमार पूर्व प्रधान, जमालुद्दीन, माशूक अली ,राजीव शर्मा प्रिंसिपल ,अर्चना शर्मा प्रिंसिपल ,अंजू बाला बी ओ माजरा ,रंगीलाल, प्रताप चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।