BHUSHAN
HomeDigital Indiaअंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित

नाहन 
सिरमौर जिला का प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला आगामी 22 से 27 नवंबर तक श्री रेणुकाजी में धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि मेले की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिये एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। स्मारिका का विमोचन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मेले के शुभारंभ अवसर पर करेंगे।

Advt Classified

सुमित खिमटा ने कहा कि स्मारिका में जहां हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल तथा अन्यों ें के संदेश प्रकाशित किये जाएंगे, वहीं श्री रेणुकाजी व भगवान परशुराम के इतिहास, जिला के विकास व जिला के धार्मिक स्थलों, मेलों व त्योहारों के अलावा जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से संबंधित लेखों को भी समाहित किया जाएगा।

उपायुक्त ने जिला के लेखकों, साहित्यकारों, कवियों तथा अन्य बुद्धिजीवियों से स्मारिका के लिये लेख आमंत्रित किये हैं। अच्छी कविताओं को भी सम्मिलित किया जा सकता है। ये लेख आगामी 10 नवम्बर से पहले जिला लोक संपर्क अधिकारी के कार्यालय में निजी तौर पर, बाई पोस्ट अथवा ईमेल  डीपीआरओसिरमौर एट द रेट जीमेल डॉट कॉम [email protected]  अथवा व्हाट्सएप नम्बर 9418069064 पर भेजे जा सकते हैं। लेख के साथ अपना पासपोर्ट साईज फोटो अथवा लेख से संबंधित फोटोग्राफ भी भेजना होगा। लेख को स्मारिका में प्रकाशित करने का निर्णय स्मारिका समिति द्वारा किया जाएगा।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »