भूषण ज्वेलर्स परिवार ने मुख्यमंत्री राहत कोष को दी इतनी जमा पूंजी
डिजिटल सिरमौर
भूषण ज्वेलर्स सोलन आभूषणों के लिए समूचे देश प्रदेश में विख्यात है। वही मानवता का हितेषी भी बन कर जनता जनार्धन के हृदय में अलौकिक छवि छोड़ रहा है।
भूषण ज्वेलर्स सोलन के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि भूषण ज्वेलर्स आभूषणों के निर्यातक नही है अपितु जनमानस के हित में भी कदम आगे बढ़ा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स की तीनों गृहणियों मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता,रीमा गुप्ता ने अपनी दो महीने सेलरी पांच लाख दस हजार रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किए प्रदान। इसके लिए मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू सराहना की।
आपको बता दें कि ज्वैलरी के क्षेत्र में यह पहला ज्वेलर है जिन्होंने यह पहल की है ओर समाज मे अपनी अलौलिक छवि बिखेर रहा है।