BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshजातिगत जनगणना देश के एक्स-रे जैसी-राहुल गांधी

जातिगत जनगणना देश के एक्स-रे जैसी-राहुल गांधी

जातिगत जनगणना देश के एक्स-रे जैसी-राहुल गांधी
तेलंगाना के तीन दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लेने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत आधारित गणना करवाएंगे।दुकानदारों की जेब से जीएसटी निकलता है और अडानी जी की जेब में चला जाता है।
ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है। उससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके पास हिंदुस्तान का कितना धन है। राहुल आगे बोले कि जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं और किसकी कितनी भागीदारी है।

 

Advt Classified

ये देश के एक्स-रे जैसा है और इससे यह भी मालूम होगा कि देश का धन कैसे बांटा जा रहा है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है कि केसीआर चुनाव में हारने वाली है। यह राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है। आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे, लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए। आपने सोचा कि जनता का राज होगा, लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ है।

Advt Classified
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »